Search

धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक कोडरमा पहुंचे, फ्लाई ऐश लोडिंग की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया

Koderma :  धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक आशीष बंसल बुधवार को अपने विशेष दौरे पर कोडरमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में हेड ऑफ प्रोजेक्ट उदय कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में  कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन से फ्लाई ऐश लोडिंग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों ने इस मामले में  आवश्यक कदम उठाने पर सहमति जतायी. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने कोडरमा स्टेशन के पश्चिम छोर स्थित पैनल रूम के समीप 27 सितंबर को मालगाड़ी बेपटरी होने वाले स्थल का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें -Dumka">https://lagatar.in/dumka-six-arrested-including-the-village-head-for-walking-the-lovers-couple-naked-jailed/">Dumka

:  प्रेमी युगल को नंगा कर घुमाने के आरोप में ग्राम प्रधान समेत छह गिरफ्तार, जेल

दो दिन में घटना के कारणों का पता चल जाएगा

निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी बेपटरी होने  की घटना की जांच सीनियर डीएसओ और उनकी टीम कर रही है. जांच के उपरांत एक-दो दिनों में घटना के कारणों का पता चल जाएगा. इस दौरान उन्होंने कोडरमा स्टेशन के वेटिंग हॉल के शौचालय एवं पश्चिम छोर पर स्थित रेलवे क्वार्टर तथा रनिंग रूम के रास्ते में जलजमाव पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कहीं. मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एके राय ,रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल, कोडरमा स्टेशन अधीक्षक एके सिंह समेत रेलवे सुरक्षा बल के कई जवान उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp