Search

मांडर उपचुनाव : रूरल एसपी ने की जवानों की ब्रीफ्रिंग, कहा- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार

Ranchi : शांतिपूर्वक और निष्‍पक्ष वातावरण में मांडर उपचुनाव संपन्‍न हो इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की गई है. मंगलवार को रांची पुलिस लाइन में रूरल एसपी नौशाद आलम ने मांडर उपचुनाव में ड्यूटी पर जाने वाले जवानों की ब्रीफ्रिंग की. एसपी ने जवानों का हौसला बढाते हुये कहा कि आप ने जिस साहस और उत्‍साह से पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्‍न कराया, वैसा ही जज्‍बा मांडर उपचुनाव में भी दिखाना है. स्‍वच्‍छ और शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्‍न कराएं. एसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. रूरल एसपी ने जवानों के बीच सूखा राशन का वितरण किया. बता दें कि मांडर उपचुनाव को लेकर रांची जिला बल, JAP, Echo CRPF Team, SSB Team के अलावे Home Guard को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. उप चुनाव को लेकर कुल 69 पेट्रोलिंग पार्टी बनाए गए हैं. कुल 271 भवनों में 433 बूथ बनाए गए हैं. पेट्रोलिंग पार्टी को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम से बुधवार 22 जून की सुबह में डिस्पैच सेंटर से उनके संबंधित क्लस्टर पर रवाना किया जाएगा. [caption id="attachment_337875" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/7-21-600x375.jpg"

alt="रूरल एसपी ने की जवानों की ब्रीफ्रिंग" width="600" height="375" /> रूरल एसपी ने की जवानों की ब्रीफ्रिंग[/caption]

अति संवेदनशील बूथों पर होगी सीआरपीएफ जवानों की तैनाती

जिन चार हजार जवानों की तैनाती की गई है, उनमें सीआरपीएफ एसएसबी, जैप और जिला पुलिस के जवान शामिल हैं. अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ तैनात किया गया है. इसके अलावा 300 होमगार्ड्स को भी लगाया गया है.

141 अति संवेदनशील बूथ

चुनाव को लेकर कुल 433 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 141 बूथ अति संवेदनशील है. 218 संवेदनशील, 74 सामान्य, 55 वल्नरेबल बूथ, 202 वेब कास्टिंग, 94 माइक्रो ऑब्ज़र्वर और 38 पर्दा नशीन बूथ है. 4431 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंचाने के लिए 150 वाहनों की व्‍यवस्‍था की गई है. इसे भी पढ़ें –रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-the-accused-sought-bail-from-the-court-said-the-allegations-of-the-police-are-wrong-the-petition-will-be-heard-on-wednesday/">रांची

हिंसा मामला : आरोपी ने कोर्ट से मांगी बेल, कहा- पुलिस के आरोप गलत, बुधवार को होगी याचिका की सुनवाई
Follow us on WhatsApp