Search

मांडर उपचुनाव : वोटिंग शुरू, 14 प्रत्याशियों के किस्मत का हो रहा फैसला, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ranchi : मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar Assembly By-Election) के लिए वोटिंग (Voting) शुरू हो गयी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. जिसमें कुल 14 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-125-active-cases-in-jharkhand-81-infected-patients-in-ranchi/">कोरोना

अपडेट : झारखंड में एक्टिव केस 125, रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 81 इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharastra-political-crisis-uddhav-left-cm-house/">महाराष्ट्र

में सियासी संकटः उद्धव ने छोड़ा सीएम आवास

कुल 433 मतदान केंद्र बनाये गये  है

बता दें कि कुल 433 बूथों पर वोटिंग की व्यवस्था की गई है. बूथों में सुबह 6 बजे से मतदान पहुंचने लगे है. कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,49,218 मतदाता है जिसमें 1,76,526 पुरुष और 1,72,686 महिला मतदाता हैं. जिनके लिए कुल 433 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें इसमें 141 अति संवेदनशील, 218 संवेदनशील, 74 सामान्य केंद्र और 55 वल्नरेबल बूथ हैं. प्रशासन की तरफ से दिव्यांग और वृद्धों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आगामी 26 जून को मतगणना होगी. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-youth-killed-in-garhwa-angry-people-pelted-stones-and-killed-two-criminals/">BIG

BREAKING : गढ़वा में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पत्थर से कूचकर दो अपराधियों को मार डाला

डीसी ने की अपील - अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें

सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गई है. मांडर विधानसभा क्षेत्र में पर तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है. रांची डीसी (Ranchi Dc) छवि रंजन ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोटिंग करें. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था है. इसे भी पढ़ें -भारतीय">https://lagatar.in/indian-womens-hockey-teams-won-against-usa-and-ukraine-scintillating-performance-of-jharkhands-sangeeta-and-beauty-dungdung/">भारतीय

महिला हॉकी टीमों ने USA और UKRAINE के खिलाफ जीत दर्ज की, झारखंड की संगीता और ब्यूटी  डुंगडुंग का शानदार प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp