Search

मांडर जमीन विवाद: पीड़िता ने फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, जांच की मांग की

Ranchi :  रांची जिला के मांडर अंचल के ग्राम पुंगी निवासी गीता देवी ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया है कि मांडर अंचल की अंचलाधिकारी चंचला कुमारी और कर्मचारी चितरंजन महतो की मिलीभगत से उनके हिस्से की जमीन को फर्जी तरीके से दाखिल-खारिज कर दिया गया.

 

 

गीता देवी का कहना है कि उन्हें कमजोर समझकर उनके हिस्से की जमीन को प्रभावशाली लोगों के नाम पर बेच दिया गया है, जबकि मामला कोर्ट में लंबित है और जमीन पर SDO कोर्ट से Status Quo (स्थिति यथावत रखने) का आदेश है.गीता देवी ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. गीता देवी ने उपायुक्त से जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण या रजिस्ट्री पर रोक लगाने की भी मांग की है. इस मामले में हमने मांडर अंचल अधिकारी चंचला कुमारी से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp