Ranchi : कांग्रेस की नवनिर्वाचित महिला विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली हैं. उन्हें विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने शपथ दिलाया हैं. शिल्पी नेहा तिर्की ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस और जेएमएम के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे. इसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, जेएमएम कोटे के मंत्री हफीजुल अंसारी, मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, विधायक इरफान अंसारी, विधायक दीपिका पांडे सिंह, विधायक ममता देवी, विधायक विक्सल कोंगड़ी जैसे नेता उपस्थित थे. पढ़ें - रिम्स:">https://lagatar.in/rims-war-words-intensifies-in-appointment-grade-a-nurses-jmm-leader-retaliated-on-babulals-tweet/">रिम्स:
ग्रेड-ए नर्सों की नियुक्ती में जुबानी जंग तेज, बाबूलाल के ट्वीट पर JMM नेता ने किया पलटवार
ग्रेड-ए नर्सों की नियुक्ती में जुबानी जंग तेज, बाबूलाल के ट्वीट पर JMM नेता ने किया पलटवार
इसे भी पढ़ें - आंध्र">https://lagatar.in/pm-modi-unveils-bronze-statue-of-freedom-fighter-alluri-sitarama-raju-in-vijayawada-andhra-pradesh/">आंध्र
प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो….
प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो….
यह एक गौरवपूर्ण व खुशी का क्षण
शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि उनके लिए यह एक गौरवपूर्ण व खुशी का क्षण है, जब उन्होंने विधानसभा में विधायक के तौर पर प्रवेश किया. अंग्रेजी में शपथ लिए जाने के सवाल उन्होंने कहा इसमें वे बहुत ही कंफर्टेबल महसूस करती है. हालांकि मजाकिया लहजे में उन्होंने यह भी बता दिया तो 2024 में जब वह जीत कर आएगी तो कुँड़ुख भाषा में शपथ लेगी. बता दें कि पिछले दिनों हुए मांडर उपचुनाव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी ने भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 23000 से अधिक मतों से पराजित किया था. वर्तमान में शिल्पी नियति की झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक बनी है.
इसे भी पढ़ें - एनडीए">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reached-ranchi-grand-welcome-at-the-airport/">एनडीए
की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
[wpse_comments_template]

Leave a Comment