Search

मांडर विधानसभा उपचुनाव : सभी 429 मतदान केंद्रों पर होगी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

Ranchi :  23 जून को होनेवाले मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. चुनाव कार्य के सफल संचालन के लिए समाहरणालय में उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को बैठक की. इसमें उपचुनाव को लेकर कोषांगों का गठन किया गया है. बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने कोविड प्रोटोकॉल और मॉनसून को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया. सभी 429 मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने को कहा. बैठक में डीडीसी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसी, एसडीएम रांची उपस्थित थे. मालूम हो कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 जून से नामांकन शुरू होना है.

आचार संहिता कोषांग का संचालन करेंगे सदर SDO

बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग को संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया. विधि व्यवस्था के लिए एडीएम लॉ एंड आर्डर और एसडीएम रांची को  उपायुक्त ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

मतगणना हॉल में भी कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

बताया गया कि मतगणना केंद्र मतगणना हॉल में भी कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से ही पूरी तैयारी करनी है. इसके लिए सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यकता का आकलन कर सामग्रियों की मांगों की पूर्ति करनी है. इसे भी पढ़ें – IndiGo">https://lagatar.in/dgca-fined-5-lakhs-on-indigo-airlines-prevented-a-disabled-child-from-boarding-the-flight-at-ranchi-airport/">IndiGo

एयरलाइंस पर DGCA ने 5 लाख का जुर्माना लगाया, रांची एयरपोर्ट पर फ्लाईट में दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोका था
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp