आचार संहिता कोषांग का संचालन करेंगे सदर SDO
बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग को संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया. विधि व्यवस्था के लिए एडीएम लॉ एंड आर्डर और एसडीएम रांची को उपायुक्त ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया.मतगणना हॉल में भी कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
बताया गया कि मतगणना केंद्र मतगणना हॉल में भी कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से ही पूरी तैयारी करनी है. इसके लिए सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यकता का आकलन कर सामग्रियों की मांगों की पूर्ति करनी है. इसे भी पढ़ें – IndiGo">https://lagatar.in/dgca-fined-5-lakhs-on-indigo-airlines-prevented-a-disabled-child-from-boarding-the-flight-at-ranchi-airport/">IndiGoएयरलाइंस पर DGCA ने 5 लाख का जुर्माना लगाया, रांची एयरपोर्ट पर फ्लाईट में दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोका था [wpse_comments_template]

Leave a Comment