पी. चिंदबरम, दिग्विजय सिंह के भाषण पर बवाल मच चुका है
मणि शंकर से पहले सलमान खुर्शीद की विवादित किताब में हिंदुत्व को लेकर उनका नजरिया, विमोचन अवसर पर पर पी. चिंदबरम और दिग्विजय सिंह के भाषण पर बवाल मच चुका है. उसके बाद राशिद अल्वी ने जय श्रीराम कहने वालों को राक्षस तक करार दे दिया. इसी क्रम में मणि शंकर अय्यर ने बाबर और हुमायूं देशभक्त को देशभक्त करार देकर भाजपा-आरएसएस को हमला करने का मौका थमा दिया है. इसे भी पढ़ें : आर्थिक">https://lagatar.in/center-engaged-in-reviving-the-states-facing-economic-crisis-this-month-will-get-95082-crores/">आर्थिकसंकट झेल रहे राज्यों को उबारने में जुटा केंद्र, इस माह मिलेंगे 95082 करोड़
राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है.
मणि शंकर ने कहा, आज सत्ता में बैठे लोग(भाजपा) हिंदू धर्म को मानने वाली आबादी (80 फीसदी) को ही असली भारतीय मानते है. उनकी नजर में बाकी लोग गैर-भारतीय हैं. अय्यर कहते हैं कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है. मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि अंतर यह है कि हिंदू धर्म को मानने वाले सभी भारतीय हैं. इस देश में हम सभी भारतीय हैं. हमारे बीच बहुत कम लोग हैं, जो आज सत्ता में हैं, वे कहते हैं कि हमारे देश में जो लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं, उनमें से 80 प्रतिशत असली भारतीय हैं, बाकी गैर-भारतीय हैं. वे मेहमान के रूप में रह रहे हैं, वे जब चाहें उन्हें बाहर निकाल देंगे. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/before-pm-modi-samajwadi-party-inaugurated-purvanchal-expressway-shared-pictures-on-twitter/">पीएममोदी से पहले समाजवादी पार्टी ने कर दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की
Leave a Comment