Search

मणिशंकर अय्यर ने कहा,  मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं, जबरन धर्मांतरण की बात गलत

NewDelhi :  कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने कहा कि बाबर और हुमायूं देशभक्त थे. उन्होंने कहा कि मुगलों ने इस देश को अपना बनाया और यह कहना गलत है कि उन्होंने जबरन धर्मांतरण करवाया. इसी के साथ भाजपा पर भी हल्ला बोला. खबर है कि मणि शंकर अय्यर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुगलों का खुलकर समर्थन किया. जान लें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के विवादित बयान जारी है.

पी. चिंदबरम, दिग्विजय सिंह के भाषण पर बवाल मच चुका है

मणि शंकर से पहले सलमान खुर्शीद की विवादित किताब में हिंदुत्व को लेकर उनका नजरिया, विमोचन अवसर पर पर पी. चिंदबरम और दिग्विजय सिंह के भाषण पर बवाल मच चुका है. उसके बाद  राशिद अल्वी ने  जय श्रीराम कहने वालों को राक्षस तक करार दे दिया. इसी क्रम में मणि शंकर अय्यर ने बाबर और हुमायूं देशभक्त को देशभक्त करार देकर भाजपा-आरएसएस को हमला करने का मौका थमा दिया है. इसे भी पढ़ें : आर्थिक">https://lagatar.in/center-engaged-in-reviving-the-states-facing-economic-crisis-this-month-will-get-95082-crores/">आर्थिक

संकट झेल रहे राज्यों को उबारने में जुटा केंद्र, इस माह मिलेंगे 95082 करोड़

राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है.

मणि शंकर ने कहा, आज सत्ता में बैठे लोग(भाजपा) हिंदू धर्म को मानने वाली आबादी (80 फीसदी) को ही असली भारतीय मानते है. उनकी नजर में बाकी लोग गैर-भारतीय हैं. अय्यर कहते हैं कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है. मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि अंतर यह है कि हिंदू धर्म को मानने वाले सभी भारतीय हैं.  इस देश में हम सभी भारतीय हैं. हमारे बीच बहुत कम लोग हैं, जो आज सत्ता में हैं, वे कहते हैं कि हमारे देश में जो लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं, उनमें से 80 प्रतिशत असली भारतीय हैं, बाकी गैर-भारतीय हैं. वे मेहमान के रूप में रह रहे हैं, वे जब चाहें उन्हें बाहर निकाल देंगे. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/before-pm-modi-samajwadi-party-inaugurated-purvanchal-expressway-shared-pictures-on-twitter/">पीएम

मोदी से पहले समाजवादी पार्टी ने कर दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की

बाबर 1526 में भारत आया,चार साल बाद उसकी मृत्यु हो गयी

मुगलों की बड़ाई करते हुए अय्यर  ने कहा, बाबर 1526 में भारत आया और चार साल बाद उसकी मृत्यु हो गयी. उसने अपने बेटे हुमायूं को एक पत्र लिखा और कहा कि अगर आप इस देश को चलाना चाहते हैं, साम्राज्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप यहां के निवासियों के धर्म में हस्तक्षेप नहीं करें, क्योंकि ये लोग सभ्य लोग हैं, उनकी एक प्राचीन आस्था है, उनकी दर्शन गहरा है. अय्यर  ने कहा कि मुसलमानों ने 666 वर्षों तक दिल्ली के सिंहासन पर शासन किया. कहा कि 1872 में अंग्रेजों ने पहली जनगणना की, जिससे पता चला कि मुसलमानों की संख्या 24 प्रतिशत और हिंदू 72 प्रतिशत थे. लेकिन भाजपा के लोग कहते हैं कि वे मुस्लिम हैं. शासकों ने सभी को मुस्लिम बना दिया.  अय्यर कहते हैं कि अगर ऐसा होता तो आंकड़े कुछ और बताते. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp