Search

मंजूनाथ भजंत्री बने देवघर के उपायुक्त, नैंसी सहाय बनीं पशुपालन निदेशक

  • कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने देर रात जारी की अधिसूचना

Ranchi : झारखंड सरकार ने सोमवार देर रात 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अपने पद के लिए प्रतीक्षारत मंजूनाथ भजंत्री को देवघर जिला का नया जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया है. इस बाबत झारखंड राज्यपाल के आदेश से कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने देर रात अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं देवघर के उपायुक्त पर कार्यरत आईएएस अधिकारी नैंसी सहाय को तबादला करते हुए पशुपालन निदेशक, रांची के पद पर नियुक्त किया गया है. नैंसी सहाय अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निर्देशक के अतिरिक्त प्रभार में भी काम करेंगी.

बता दें कि बीते 26 अप्रैल को ही देवघर स्थित मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने से पहले तक तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाया गया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की जगह नैन्सी सहाय को जिले का कमान सौंपा था. इस संबंध में निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद की ओर से अधिसूचना भी जारी की गयी थी. अब जब मधुपुर का परिणाम जारी हो गया है, तब कार्मिक प्रशासनिक सुधार ने यह नयी अधिसूचना जारी की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp