Search

मन की बात : पीएम ने कहा, अमृत सरोवर अभियान जन आंदोलन है, डीडी धारावाहिक स्वराज का जिक्र किया

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात में देशवासियों से जल संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों और कुपोषण के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने का आह्वान किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 92वीं कड़ी में देशवासियों से अपने विचार साझा किये. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह स्वच्छता और टीकाकरण अभियान के दौरान देश की सामूहिक शक्ति की भावना दिखी, उसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये गये तिरंगा अभियान में देशभक्ति का जज्बा नजर आया. इसे भी पढ़ें :  अक्षय">https://lagatar.in/bjp-leaders-eyes-on-akshay-kumars-film-ram-setu-subramanian-swamy-sent-legal-notice/">अक्षय

कुमार की फिल्म राम सेतु पर भाजपा नेता की टेढ़ी नजर, सुब्रमण्यन स्वामी ने भेजा लीगल नोटिस

गुमनाम नायक-नायिकाओं की कहानी बच्चों को जरूर दिखायें

मन की बात में पीएम मोदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक स्वराज का जिक्र किया. साथ ही देशवासियों से आग्रह किया कि वे आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले गुमनाम नायक-नायिकाओं की कहानी बच्चों को जरूर दिखायें. प्रधानमंत्री ने जल को मानवता का परम मित्र और जीवनदायिनी करार दिया. कहा कि जल से ही अन्न उत्पन्न होता है और फिर उस से ही सभी का हित होता है. अमृत सरोवर सहित जल संरक्षण की दिशा में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज अमृत सरोवर का निर्माण एक जन-आंदोलन बन गया है. इसे भी पढ़ें :  सोमवार">https://lagatar.in/all-india-congress-committee-state-congress-committee-meeting-on-monday/">सोमवार

को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर होगा मंथन

अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

मेरा आप सभी से और खासकर युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जल संचय व संरक्षण के इन प्रयासों को पूरी की पूरी ताकत दें. मोदी ने कहा कि अमृत सरोवर अभियान आज की अनेक समस्याओं का समाधान तो करता ही है, साथ ही यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कई जगहों पर पुराने जलाशयों का कायाकल्प भी किया जा रहा है. कुपोषण के खिलाफ देश में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों का उल्लेख किया.

अमृत महोत्सव में  देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप आने वाले पोषण माह में कुपोषण को दूर करने के प्रयासों में जरूर हिस्सा लें.’’ तिरंगा अभियान के तहत देशभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमने स्वच्छता अभियान और टीकाकरण अभियान में भी देश की भावना को देखा था. अमृत महोत्सव में हमें फिर देशभक्ति का वैसा ही जज्बा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सैनिकों ने जहां पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटियों पर, देश की सीमाओं पर और बीच समंदर में तिरंगा फहराया, वहीं लोगों ने तिरंगा अभियान के लिए अलग-अलग नवाचार वाले विचार प्रस्तुत किये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp