Search

मनोहरपुर : गायत्री परिवार ने बाल संस्कार शाला कार्यक्रम का किया आयोजन

Manoharpur(Ajay singh) : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मनोहरपुर स्थित इंदिरा नगर में बाल संस्कार शाला आयोजित हुई. इस संस्कार शाला का आयोजन गायत्री परिवार के सदस्य सुनील गोराई के घर में कराया गया. इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए "बाल संस्कार शाला" का दुसरा सप्ताह का आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम को संम्पन्न कराने में आचार्य एवं प्रशिक्षक के रुप में गायत्री परिवार के युवा भाई द्वारिका प्रसाद दास ने अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र के महत्व, प्रेरणादायी कहानी, प्रज्ञा योग, जीवन जीने की कला आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-agm-of-south-eastern-railway-inspected-tatanagar-station/">जमशेदपुर

: साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम ने किया टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण

भोग का वितरण किया गया

 शांति पाठ के बाद बच्चों के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की गई. इस संस्कार शाला में मुख्य रूप से सुनील गोराई का पुरा परिवार, रेखा दीदी, रिया, कृष्णा, आदया, प्रतिभा, रितेश, पिरीनसी, पुरवी, अंगद दास, यशराज दास, यशराज साह, समरसिंह, रनवीर साह, आकृति प्रसाद,  कुमकुम गोराई आदी गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-eye-check-up-camp-organized-by-ankur-club-rajstate/">घाटशिला

: अंकुर क्लब राजस्टेट की ओर से नेत्र जांच शिविर आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp