Manoharpur(Ajay singh) : संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में नवम वर्ग की छात्रा बुधवार को प्रेयर के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गई. इससे छात्र- छात्राओं में अफरा तफरी मच गई. वहीं विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्रा को बेहोशी की हालात में उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां स्थानीय चिकित्सकों के देखरेख में छात्रा का इलाज चल रहा है. पीड़ित छात्रा 14 वर्षीय वर्षा मिंज मनोहरपुर प्रखंड के दिरीपशीला गांव की रहने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा पढ़ने के लिए रोजाना पैदल ही स्कूल आती है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : सेल की चिड़िया खदान के 12 व छह नम्बर क्रशर को काट रहे हैं स्क्रैप माफिया