Manoharpur( Ajay Singh) : मनोहरपुर थाना अंर्तगत बरंगा पंचायत के मुंहलडीहा गांव की 52 वर्षीय महिला बसंती कोड़ा ने घरेलू विवाद में शनिवार रात चूहा मारने वाली दवा खा ली. इससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर हालत में महिला को देर रात मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महिला का उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला ने घरेलू विवाद में गुस्सा होकर चूहामारने वाली दवा खा ली.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : आक्रोश जनसभा में हुंकार भरेंगे आदिवासी नेता, तैयारी पुरी