Search

मनोहरपुर : जराइकेला वन विभाग ने जब्त की तस्करी की लकड़ियां

Manoharpur : जराईकेला वन विभाग के गश्ती दल ने तस्करी के लिए छिपा कर रखी गयी लकड़ियों को जब्त किया है. यह लकड़ियां अकाईसडा नाला के समीप झारखंड-ओडिशा सीमा की झाड़ियों में छिपा कर रखी गई थी. वन विभाग ने साल के 16 चौखट, 20 पटरा और गमहार का सात पटरा जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में वन विभाग तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही इस पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. वन विभाग की इस कार्यवाही में प्रभारी वनपाल सनोज कुमार, बलराज महतो, सावन सांडिल, विकास जामुदा के अलावा होमगार्ड के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/chandil-four-hand-pumps-in-the-health-center-of-neemdih-all-four-are-defective-problems-being-faced-by-the-villagers/">हाईकोर्ट

के आदेश के बाद भी JSSC का उम्र सीमा पर स्टैंड क्लियर नहीं, विद्यार्थी परेशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp