Search

मनोहरपुर: गोइलकेरा के सरबिल जंगल में भालू के हमले में अधेड़ घायल, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

Manoharpur:  पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के सरबिल जंगल में बुधवार को भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/hail-fell-with-rain-from-jharkhand-to-up-bihar-heavy-damage-to-crops/">झारखंड

से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान

दातुन व पत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गए थे सिपुआ के गोला लागुरी

जानकारी के अनुसार मनोहरपुर प्रखंड के बिला पंचायत अंतर्गत सिपुआ ग्राम निवासी 55 वर्षीय गोला लागुरी बुधवार की सुबह करीब 9 बजे दातुन व पत्ता तोड़ने के लिए सरबिल के जंगलों में गए हुए थे. दातुन-पत्ता तोड़ने के दौरान ही पीछे से आए एक भालू ने उनपर हमला कर दिया.

जान बचाने के लिये भालू से भिड़ गए, तब भागा भालू

भालू के हमले के बावजूद गोला लागुरी ने हिम्मत नहीं हारी और जान बचाने के लिए उससे भिड़ गए. उन्होंने काफी देर तक भालू के साथ संघर्ष किया. अंततः भालू उन्हें जख्मी हालत में छोड़कर वहां से भाग गया. हमले से गोला लागुरी के पीठ और जांघ पर गंभीर जख्म हो गए हैं. घटना के बाद वह किसी तरह गांव लौटे और परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल गोला की हालत खतरे से बाहर है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/record-of-infection-in-jamshedpur-1280-positives-were-found-in-investigation-on-wednesday-three-died/">जमशेदपुर

में संक्रमण का रिकॉर्ड : बुधवार को जांच में 1280 पॉजिटिव मिले, तीन की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp