Search

मनोहरपुर : बच्ची के पैरों की सर्जरी करायेंगी मंत्री जोबा मांझी

Manoharpur(Ajay Singh) : मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के गांव बांधटोली की रहने वाले सच्चिदानंद नायक की पौने दो साल की बच्ची दीपिका नायक की सर्जिकल आपरेशन के लिए महिला कल्यान, बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी ने अपना हाथ बढ़ाया है. विदित हो कि पीड़ित बच्ची का शिशु अवस्था में दोनों पैर जल गया था. इससे बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया है. बच्ची के माता,पिता ने अपने स्तर से मनोहरपुर सीएचसी एवं राउरकेला आरजीएच अस्पताल आदि कई जगहों पर इलाज कराया था. किंतु जलने से बच्ची का पैर का जख्म तो ठीक हो गया किंतु जलने से पीड़ित बच्ची का दोनों पैर आपस में जुड़ गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ex-servicemen-council-organized-kargil-day-and-sainik-samman-ceremony/">जमशेदपुर

: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल दिवस व सैनिक सम्मान समारोह का किया आयोजन

पिता की आर्थिक हालात अच्छी नहीं

बड़े अस्पतालों में ही बच्ची का आपरेशन संभव था. लेकिन बच्ची के पिता की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है. ऐसे में मनोहरपुर के स्थानीय झामुमो कार्यकर्त्ता मो.उमर और अजहर अली ने उस बच्ची के इलाज के लिए मंत्री जोबा मांझी से बात की. अब बच्ची का रांची रिम्स में इलाज होगा. उन्होंने बच्ची के इलाज में परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. वहीं जोबा मांझी के निर्देश पर सोमवार को बच्ची को इलाज के लिए मो.उमर निजी वाहन से रांची रिम्स ले गए. वहां रिम्स में शिशु विशेषज्ञ व आर्थो विशेषज्ञ चिकित्सकों के देख रेख में सर्जिकल आपरेशन कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-on-sawan-monday-the-kanwariyas-performed-jalabhishek-in-the-chitreshwar-shiva-temple/">बहरागोड़ा

: सावन सोमवारी पर चित्रेश्वर शिव मंदिर में कांवरियों ने किया जलाभिषेक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp