Search

मनोहरपुर : रेलवे क्वार्टरों के आसपास फैली गंदगी से लोग परेशान

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर स्टेशन से सटे रेल क्वार्टरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन क्वार्टरों व आसपास के क्षेत्रों में रेल अधिकारियों का भी आवास है, लेकिन इस गंदगी से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. यहां फैले कचरों में नशेड़ियों द्वारा उपयोग किए शराब व बीयर की बोतलों भी देखा जा सकता है. क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने से बिमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में यहां जमे कूड़े-कचरे से सड़ने से दुर्गंध आने लगेगी, जिससे वहां रहने वालों का रहना मुश्किल हो जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-jaherthan-committee-appreciated-the-passing-of-the-olchiki-script-of-the-assam-government-from-the-cabinet/">जमशेदपुर

: असम सरकार के ओलचिकी लिपि को कैबिनेट से पास किए जाने की जाहेरथान कमिटी ने सराहना की

सहायक अभियंता ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बता दें कि 18 मई को मनोहरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रेल परियोजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन किया गया था. इसके लिए आयोजित समारोह से पूर्व रेल अधिकारियों को दिखाने के लिए आनन-फानन में न सिर्फ स्टेशन परिसर की बल्कि आसपास की भी सफाई की गई थी. लेकिन यहां पड़े कचरे को यूं ही छोड़ दिया गया था. चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक अभियंता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि रेल परिसर व आस पास के इलाकों में साफ-सफाई का ना होना गंभीर मामला है. इस दिशा में जल्द ही कारवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp