Search

मनोहरपुर : बारह दिवसीय गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर

Manoharpur (Ajay Singh) : पश्चिम सिंहभूम जिला का प्रसिद्ध मनोहरपुर का गणेशोत्सव सह मेला का भव्य आयोजन करने की तैयारी अंतिम चरण पर है. मुंबई के लालबाग की तर्ज पर विशाल गणेश प्रतिमा को पूजा पंडाल में स्थापित किया गया है. वहीं गणेश प्रतिमा की पूजा अनुष्ठान के लिए यहां भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा है, जिसका काम अंतिम चरण पर है. साथ ही बारह दिवसीय आयोजित गणेश मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल समेत बिजली झूला, डिस्को झूला, ड्रेगन ट्रेन, मौत का कुआं, मैजिक-शो आदि बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक आइटम लगाया गया है. जैसे-जैसे गणेश पूजा नजदीक आ रहा है, विशेषकर बच्चों में उत्साह दोगुना बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ozone-layer-works-to-protect-the-earth-from-ultraviolet-rays-jitendra-singh/">आदित्यपुर

: पृथ्वी को अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने का काम करती है ओजोन परत : जितेंद्र सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp