: चाकुलिया प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू, 117 की हुई नीलामी
मनोहरपुर : चार दिन से लापता युवक को आरपीएफ ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा

Mamoharpur (Ajay Singh) : विगत चार दिनों से गुमशुदा मंदबुद्धि युवक को मनोहरपुर आरपीएफ रविवार को सुबह गोइलकेरा स्टेशन में कुर्ला शालीमार 29 डाउन एक्सप्रेस से बरामद किया है. आरपीएफ ने गुमशुदा युवक को उसके परिवार को सही सलामत सौंप दिया. विदित हो कि मनोहरपुर 20 खोली निवासी प्रेमकुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार 23 अगस्त को शाम से लापता था. इस संबंध में मनोहरपुर थाना में परिवार ने गुमशुदा युवक के बारे रिपोर्ट दर्ज कराया था. लागातार डॉन इन पर खबर जारी होने के बाद युवक के गुमशुदगी का न्यूज वायरल हो गया लोगों को जानकारी हुई. रविवार सुबह मनोहरपुर के कुछ युवकों ने स्टेशन पर खड़ी 29 डाउन कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में उस युवक को देखा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-auction-of-players-for-chakulia-premier-league-begins-117-auctioned/">चाकुलिया
: चाकुलिया प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू, 117 की हुई नीलामी
: चाकुलिया प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू, 117 की हुई नीलामी
Leave a Comment