Manoharpur(Ajay Singh) : गणतंत्र दिवस पर मनीपुर मैदान में आगामी 26-27 जनवरी को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा है.वार्षिक खेलकूद की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ग्राम विकास समिति मनीपुर की बैठक हुई. अध्यक्ष बीरेन्द्र बालमुचू उर्फ़ ग़ुबलू ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.इसके लिए समिति के सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : छोटानागरा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस से लदे दो वाहन को पकड़ा
ये थे उपस्थित
अध्यक्ष बालमुचू ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से खेलकूद का आयोजन नहीं हो सका था. इस वर्ष खेलकूद का आयोजन भव्य तरीक़े से किया जाएगा. उसीके अनुरूप तैयारी कि जा रही है. बैठक में मुख्यरूप से भीम सांडील, बुद्धराम सुलंकी, रंजित समद, श्याम सांडील,सागर सांडील आदी समिति के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :मंझारी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय के निर्माण का किया निरीक्षण