Search

मनोहरपुर : ईश्वर पाठक हाईस्कूल के आदिवासी छात्रावास की हालत जर्जर, मरम्मती के नाम पर हो रही खानापूर्ति

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर शहर के बीच स्थित ईश्वर पाठक प्लस-टू विद्यालय का आदिवासी बालक छात्रावास न सिर्फ काफी जर्जर हो गई है. कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस छात्रावास की हालत इतनी नारकीय बन गई है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि जीर्णोद्धार के नाम पर इसकी तीन बार मरम्मती भी हो चुकी है लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं आया है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-childrens-parliament-was-reconstituted-in-the-primary-school-baramahuldiha/">जगन्नाथपुर

: प्राथमिक विद्यालय बड़ामहुलडीहा में बाल संसद का हुआ पुनर्गठन

45 लाख के टेंडर का प्राक्कलन बनकर तैयार

[caption id="attachment_371446" align="aligncenter" width="206"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/manoharpur-chatrawas-2.jpeg"

alt="" width="206" height="225" /> भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष इंद्रकुमार डागा[/caption] इस पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा प्रदेश समिति सदस्य इंद्रकुमार डागा ने लगातार न्यूज से कहा कि अब तक मरम्मती के नाम पर सिर्फ सरकारी पैसों का दुर्पयोग हुआ है. मरम्मती के नाम पर जो भी खर्च हुआ उतने पैसों में नए छात्रावास भवन का निर्माण हो जाता. उन्होंने बताया कि अब इसे चौथी बार मरम्मती के नाम पर भवन निर्माण विभाग द्वारा 45 लाख के टेंडर का प्राक्कलन बनकर तैयार है. अब पुनः सरकारी पैसों की लूट के लिए विभाग टेंडर प्रक्रिया में जुटी हुई है. इंद्रकुमार डागा ने आदिवासी छात्रावास भवन के जीर्णोद्धार के बदले नए भवन निर्माण की मांग की है, अन्यथा विरोध करने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sports-steering-committee-meeting-held-in-collectorate/">सरायकेला

: समाहरणालय में हुई खेलकूद संचालन समिति की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp