Search

मनोहरपुर : मीनाबाजार से चिरिया माइंस जानी वाली निर्माणाधीन सड़क से लौह अयस्क की ढुलाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर मीना बाजार, गेंडूम से चिरिया माइंस सूकरी जाने वाली निर्माणाधीन सड़क से हो रहे लौह अयस्क ढुलाई पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. इसे लेकर बुधवार को मीना बाजार फुटबॉल मैदान में में मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने एक बैठक की. इसमें उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में उक्त सड़क से लौह अयस्क की ढुलाई पर विरोध जताया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-health-department-team-visited-chhotanagara-affected-area-in-malaria/">चाईबासा

: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा का किया दौरा

ठेका कंपनी (NSPL) कर रही लौह अयस्क की ढुलाई

ग्रामीणों का कहना था कि चिरिया माइंस प्रबंधन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ना काम दे रही है और न ही मुलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है. लोग लाल पानी पीने को विवश हैं. माइंस से हो रहे प्रदूषण एवं लाल मिट्टी से हजारों एकड़ कृषि भूमि बंजर हो गई है. लोग बेरोजगार हो गये हैं और अन्य राज्यों की ओर पलायन को मजबूर है. जिस सड़क को लेकर आज राजनीति हो रही है उस सड़क पर वर्षों से सेल अधीनस्थ ठेका कंपनी (NSPL) लौह अयस्क की ढुलाई करती आ रही थीं. लेकिन इस जर्जर सड़क का उसने भी कभी जीर्णोद्धार नहीं कराया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-freedom-to-be-given-to-undertrial-prisoners-of-west-singhbhum-till-independence-day/">चाईबासा

: स्वतंत्रता दिवस तक पश्चिम सिंहभूम के विचाराधीन कैदियों को मिलेगी आजादी

चिकित्सा के नाम पर सिर्फ पारासीटामोल ना बांटे माइंस : ग्रामीण

[caption id="attachment_363809" align="aligncenter" width="522"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/manoharpur-gramin.jpg"

alt="" width="522" height="348" /> जानकारी देते ग्रामीण (राजा सुरीन और शंकर सिंह मुंडारी)[/caption] स्थानीय ग्रामीणों में इसे लेकर काफी रोष व्याप्त है. मीना बाजार निवासी राजा सुरीन का कहना था कि मीना बाजार, गेंडूम पोंगा जंक्सन मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा है. ऐसे में उस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन उचित नहीं है. ग्रामसभा के माध्यम से ही सड़क का निर्माण कराया गया है. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही ग्राम सभा के माध्यम से ही ग्रामीण इसपर परिचालन शुरू करने को लेकर निर्णय लेंगे. सूबे के मंत्री एवं स्थानीय विधायक जोबा माँझी भी इस अपूर्ण रोड पर भारी वाहनो का परिचलन के लिए प्रयासरत है. यदी अपूर्ण रोड पर भारी वाहनों का परिचलन का वे दबाव डालेंगी तो हम सभी उनका भी विरोध करेंगे. गेंडूम कोलभंगा निवासी शंकर सिंह मुंडारी ने बताया कि सेल अपने सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा उपलब्ध कारेवे साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़े. पेयजल के लिए बोरिंग, डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में बच्चों का नि शुल्क नामांकन एवं वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराए. चिकित्सा व स्वास्थ्य के नाम पर लोगों को सिर्फ पारासीटामोल ना बांटे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-due-to-the-dump-soil-of-guava-mine-farmers-agricultural-land-is-becoming-barren-mukhiya-raju-sandil/">किरीबुरु

: गुवा खदान की डंप मिट्टी से किसानों की कृषि भूमि हो रही बंजर : मुखिया राजू सांडिल

ग्रामीणों को हक से किया जा रहा वंचित : बिरसा कंडुलना

[caption id="attachment_363810" align="aligncenter" width="479"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/mukhiya-750x536.jpeg"

alt="" width="479" height="343" /> बिरसा कंडुलना (मुखिया, लाईलोर पंचायत)[/caption] लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना ने कहा कि चिरिया (सेल) माइंस में काम में सबसे पहले यहाँ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हक है. उन्हें उनके हक व अधिकार से वंचित किया जा रहा है. लाल पानी, लाल मिट्टी से कृषि योग्य भूमि बंजर हो चुकी है. जिससे प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवक अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है. इस पर सेल प्रबंधन को विचार करना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp