Lagatar desk : मनोज बाजपेयी की एक्शन थ्रिल वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' रिलीज को तैयार है.जो 21 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने अपने इस्टाग्राम पर The Family Man 3 पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी ये सीरीज 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज होगी यानी एक बार फिर स्पाई एक्शन थ्रिलर से मनोज बाजपेयी तहलका मचाने वाले हैं.
प्राइम वीडियो के नए सीजन में एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जो एक बेहतरीन अंडरकवर स्पाई है. इस बार सीरीज बाकि दो सीजन और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. द फैमिली मैन सीजन 3 का पहला एपिसोड 21 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम होगा.
बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन साल 2019 में और दूसरा सीजन साल 2021 में आया था. दोनों सीजन को भरपूर प्यार मिला था. अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार भी खत्म हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment