- छठ पर मायके गई थी पत्नी
Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के ऐना तालाब के पास शनिवार को एक घर के आंगन में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. मृतक की पहचान चालो भुइंया (45 वर्ष) के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने सुबह शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई .
बताया जा रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर था और घटना के समय घर पर अकेला था. उसकी पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके गई थी. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment