सिविल सर्जन को आवेदन देकर एमपीडब्ल्यू पर कार्रवाई करने की मांग
Latehar : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संचालित पीआईसीयू, मननचोटग में कार्यरत कई एएनएम ने एमपीडब्ल्यू दिनेश ठाकुर पर गलत नीयत रखने एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. एएनएम ने इसे लेकर सिविल सर्जन को आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. एएनएम देकर बताया है कि एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार ठाकुर के द्वारा उन लोगों को गलत निगाह से देखा जाता है और अश्लील भाषा का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. इसके अलावा वह एएनएम के खिलाफ दुष्प्रचार कर उन्हें बदनाम करते हैं. इस कारण सभी एएनएम असुरक्षित महसूस कर रही हैं. एएनएम ने एमपीडब्ल्यू पर कार्रवाई करते हुए वहां से हटाने की मांग सिविल सर्जन से की है.सीएस ने क्या कहा
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एएनएम के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दिया गया है. एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अगले तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.थाना पहुंच कर ग्रामीणों ने की डीलर की शिकायत, मारपीट का लगाया आरोप
alt="" width="600" height="400" /> राशन डीलर के द्वारा राशन कार्डधारियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना में की है. जानकारी के अनुसार सरयू प्रखंड के चोरहा एवं बंदुआ गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर लीला स्वयं सहायता समूह के द्वारा अगस्त व सितंबर दो माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर से राशन की मांग करने पर समूह की अध्यक्ष बालमती देवी व सदस्य के द्वारा कार्डधारियों के साथ मारपीट किया जाता है. जब तक ग्रामीण थाना पहुंचते हैं, उससे पहले ही डीलर के द्वारा राशन कार्डधारी पर गारू थाना आकर मारपीट का मामला दर्ज करा दिया जाता है. ग्रामीण दामोदर सिंह ने बताया कि डीलर के द्वारा सभी लाभुकों का राशन कार्ड को जब्त कर लिया गया है. नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर सभी लाभुकों से दो-दो सौ रुपए अवैध रूप से उगाही की गई है. डीलर के द्वारा आज तक नये राशन कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभू राम ने कहा कि डीलर के द्वारा ऑनलाइन पर्ची नहीं निकलने के कारण डीलर का दो माह का राशन काटा गया है. अन्य आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन, 32 का किया गया चयन
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार शहर के बनवारी साहु महाविद्यालय में जिला नियोजन कार्यालय, लातेहार के तत्वावधान में अप्रेंटिसशिप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार व प्राचार्य प्रो. पीके तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. जिला नियोजन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमें प्रशिक्षु को नौकरी के सारे तौर-तरीके सिखाये जाते हैं. इसमें प्रशिक्षुओं को किसी संस्था व कंपनी आदि में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मेला में स्थानीय नियोजकों के अलावा जिले के बाहर से भी नियोजक ने विभिन्न प्रकार की रिक्तयों के साथ भाग लिया. इस मेले में 06 नियोजक एवं 01 टीपीए उपस्थित थे. मेला में तकरीबन 300 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें से 75 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप के लिए निबंधन किया गया. जबकि कुल 32 आवेदकों का चयन किया गया.
तुबेद कोल खान में स्थानीय हाइवा संचालकों को नहीं मिली प्राथमिकता तो 21 से चक्का जाम
हाइवा एसोसिएशन ने एसडीओ को दिया आवेदन
लातेहार हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने डीवीसी के तुबेद कोल परियोजना में कोयले ढुलाई में स्थानीय वाहनों को प्राथमिकता नहीं देने पर आगामी 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. इसे लेकर एसोसिएशन ने अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार को एक आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि डीवीसी के तुबेद कोल परियोजना से कुसमाही साइडिंग तक कोयला परिवहन में बाहरी गाड़ियों इस्तेमाल किया जा रहा है. बिना स्थानीय हाइवा और बिना भाड़ा निर्धारित किये परिवहन कराया जा रहा है. पूर्व में इसे लेकर पत्राचार कर इस समस्या का समाधान के लिए अवगत कराया गया है. अभी तक कंपनी या जिला प्रशासन के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. बाध्य होकर लातेहार हाइवा ऑनर एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है.ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने पर दुकान होगी सील : ईओ
alt="" width="600" height="400" /> लातेहार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में नगर पंचायत की विभिन्न योजना एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में ईओ श्री रंजन ने कहा कि जिन दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस नहीं होगा, उनकी दुकानें सील की जायेगी. उन्होंने नगर पंचायत के सभी दुकानदारों से अपने दुकान व प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस बना लेने की अपील की. कहा कि जांच के दौरान ट्रेड लाइसेंस नहीं पाये जाने पर नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धारा में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने नगर पंचायत के दुकानों के संचालकों से अपने दुकान का बकाया किराया अक्टूबर माह तक जमा कर देने की अपील की और कहा कि किराया नहीं जमा करने पर दुकान का एकरारनामा रद्द किया जायेगा. उन्होंने लोगों से नियमित जल-कर एवं होल्डिंग टैक्स भी जमा करने की बात कही.
पीएम आवास पूरा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में ईओ रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अग्रिम राशि लेकर जिन लाभुकों ने आवास पूरा नहीं किया है. उन पर सर्टिफिकेट केस दायर करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने अक्टूबर माह तक अपूर्ण आवासों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया, ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें. इसे भी पढ़ें : VC">https://lagatar.in/vc-sir-what-should-i-do-and-where-should-i-get-money-from-i-will-sell-my-kidney-and-give-it-dont-stop-my-file/">VCसर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें [wpse_comments_template]

Leave a Comment