Search

भाजपा के दबाव  में कई मांओं की गोद सुनी होने से बची : आदित्य साहू

  • माता पिता की हो चिकित्सा जांच, मिले आर्थिक सहायता
  • पुलिस पहले से सक्रिय रहती तो नहीं होता बच्चों का अपहरण

Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्थानों से 12 अपहृत बच्चों और आज सिलदिरी (शंकरघाट) के कन्हैया कुमार की बरामदगी भाजपा के प्रचंड दबाव और आंदोलन का परिणाम है. भाजपा के आंदोलन के कारण कई माताओं की गोद सुनी होने से बच गई. अभी सैकड़ों बच्चों को खोज निकालना बाकी है.

 

झारखंड पुलिस को दी बधाई

आदित्य साहू ने झारखंड पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का धर्म जनता का सहारा बनना और गरीबों असहायों की सहायता करना है. लेकिन जिस प्रकार राज्य में महीनों से बच्चा चोर  गिरोह सक्रिय है और सैकड़ों बच्चों का अपहरण हुआ है, इससे स्पष्ट है कि पुलिस सक्रिय नहीं थी. जितने बच्चे गायब हुए हैं, सभी गरीब और निर्धन परिवार के बच्चे हैं. ये पुलिस को शिकायत दर्ज कराने में भी सक्षम नहीं होते. कुछ दिनों तक रो-बिलखकर परिजन संतोष कर लेते हैं.


पुलिस को जनता के मनोभावों के अनुकूल कार्य करने की जरूरत 

झारखंड पुलिस को राज्य की जनता के मनोभावों और उनकी परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करने की जरूरत है. पुलिस-प्रशासन को गांव के सीधे साधे लोगों के साथ ज्यादा संवेदनशील बनने की आवश्यकता है. कहा कि जिनके माता पिता के बच्चे गायब हो जाते हैं, वे गहरे मानसिक दबाव और पीड़ा में रहते हैं. उन्हें मानवीय संवेदनाओं, चिकित्सा और आर्थिक मदद की जरूरत होती है. 

 

पकड़े गए बच्चा चोर गिरोहों से कड़ाई से पूछताछ और कठोर कानूनी कार्रवाई हो तो झारखंड के सभी बच्चे बरामद हो सकते हैं. उन्होंने प्रशासन और राज्य पुलिस से इस अभियान को जारी रखने का आग्रह किया. 

 

कैरव गांधी का शीघ्र पता लगाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जमशेदपुर से व्यवसायी के अपहृत पुत्र कैरव गांधी और तिलैया से अपहृत बच्चे का भी शीघ्र पता लगाने का आग्रह किया.  कहा कि राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परिजनों की चिकित्सा जांच के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिनके आंदोलन के कारण अपहृत बच्चे बरामद हो रहे हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp