Ranchi : राज्य सरकार ने 15 दिसंबर 2025 से धान की खरीद की शुरूआत की थी. अब तक यानि 19 जनवरी तक सरकार 14 लाख 77 हजार 901 क्विंटल धान की खरीद कर चुकी है. राज्य सरकार ने इस साल 60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा है. इसमें दो लाख 71 हजार 690 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एक लाख 26 हजार 595 किसानों को एसएमएस भेजा गया है.
धान खरीद के एवज में 275.16 करोड़ का भुगतान
राज्य सरकार ने धान खरीद के एवज में अब तक 275 करोड़ 16 लाख 87 हजार 308 रुपए भुगतान कर चुकी है. इसमें पहली किस्त की राशि के रूप में 267 करोड़ 50 लाख 69 हजार 578 रुपए शामिल हैं. जबकि प्रोत्साहन राशि के रूप में सात करोड़ 66 लाख 17 हजार 729 रुपए शामिल है.
2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो रही खरीद
इस बार धान की खरीद 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर की धान की खरीद की जा रहा है. पिछले बार यह दर 2400 रुपए प्रति क्विंटल थी. राज्यभर में 801 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. बताते चलें कि पिछले तीन वर्षों में सरकार अपने धान क्रय लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही है. लगातार दो वर्षों (2022-23 व 2023-24) में सूखे की स्थिति और किसानों की उदासीनता के कारण धान की खरीदारी प्रभावित हुई.
किस वित्तीय वर्ष में कितने धान की हुई खरीद
•वित्तीय वर्ष 2022-23, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 17.16 लाख क्विंटल, कुल 29 प्रतिशत की खरीद
•वित्तीय वर्ष 2023-24, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 17.02 लाख क्विंटल, कुल 29 प्रतिशत की खरीद
•वित्तीय वर्ष 2024-25, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 40.8 लाख क्विंटल, कुल 67 प्रतिशत की खरीद
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment