Koderma : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित सौ दिवसीय जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेन्द्र कुमार तिवारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद के नेतृत्व में यह विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सचिव अभिषेक प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर से शुरू होकर आगामी 25 दिसंबर 2023 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल अपराध से संबंधित पीड़ितों को चिन्हित किया जायेगा. साथ ही ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित कर किशोर न्याय बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम के तहत बाल संरक्षण योजनाओं से संबंधित लाभ देने की दिशा में सक्रिय पहल की जायेगी. इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाए जो बाल हित की रक्षा के लिए कार्य करती है, उनका सहयोग लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरुकता अभियान चलाएगा. सोमवार को इस अभियान के तहत डोमचांच एवं कोडरमा में प्रतिनियुक्त पारा लीगल वॉलंटियर क्रमशः मनोज कुमार एवं सुभाष मिस्त्री द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विधिक जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस अभियान की सफलता को लेकर पूरे जोर शोर से तैयारियां की जा रही है.
जेल में बंदियों को दी गई कानून की जानकारी
मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन 3 सह जेएम मनोरंजन कुमार शामिल हुये. इस अवसर पर बंदियों को केस का ट्रायल, केस का चार्ज सहित अन्य कानूनी जानकारी दी गई. वही शिविर में उपस्थित प्रत्येक बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई. झालसा रांची की ओर से निर्देशित जेल इंटर्नशिप कैंपेन के तहत वैसे बंदियों की पहचान की गई, जिसमें बंदी का कोई भी केस पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है. मौके पर ऐसे दो बंदी वैसे पाए गए जिनके केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं थे. जिन्हें तुरंत बंदी आवेदन भेजने को कहा गया. साथ ही वैसे बंदी जिनका बेल हो चुका है, परंतु बेल बॉन्ड भरने में असमर्थ हैं, वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील न्यायालय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सके हैं. ऐसे कोई भी बंदी का आवेदन नहीं आया. मौके पर डिप्टी एलएडीसी किरण कुमारी, राजेंद्र मंडल, एलएडीसी अरुण कुमार ओझा, अश्विनी शरण, ललन चौधरी, प्रभारी जेलर अभिषेक कुमार, न्यायालय कर्मी संतोष कुमार, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.
कोडरमा में विश्वकर्मा पूजा की धूम
जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धाभाव से की गई. इस दौरान पावर सबस्टेशन ट्रांसफॉर्मर, विभिन्न मोटर गैरेज, वर्कशॉप आदि में पूजा का आयोजन किया गया. कई जगहों पर इस अवसर पर भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसे लेकर एक दिन पूर्व से ही लोग अपने अपने छोटे बड़े वाहन वर्कशॉप, गैरेज को सजा कर एवं प्रतिमा स्थापित व पंडाल बनाने में जुट गए थे. बाज़ार में चहल पहल बनी रही. फल-फूल, माला एवं पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई और विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई. वहीं हीरोडीह के सुगासाख एवं ककरचोली पंचायत के पहाड़पुर गांव में रात्रि को संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह ककरचोली मुखिया राजकुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने संस्कृति कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर लोगों ने बुके देकर उनको सम्मानित किया. इस दौरान राजकुमार दास, विनय सिंह, शंकर यादव, जागेश्वर यादव, अरविंद सिंह, आदि मौजूद थे.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया जन्मदिन
17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी झुमरी तिलैया मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. भाजपा झुमरी तिलैया मंडल के द्वारा स्थानीय कोडरमा स्टेशन के काली मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूजा-अर्चना एवं आरती की गई. मां काली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं निरोग्य जीवन की प्रार्थना की गई. मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि नए भारत के शिल्पकार मोदी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं. इससे पूरी दुनिया में भारत ने अपनी नई पहचान बनाई है. मोदी सरकार ने महज 9 साल में देश को अमेरिका, रसिया जैसी महाशक्तियों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है. चंद्रयान व जी-20 समिट की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत देश का झंडा चांद पर लहरा रहा है और विश्व के सारे देश भारत का नेतृत्व स्वीकार कर रहे हैं. साथ ही मौके पर उपस्थित लाभुकों के द्वारा भी मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी गई एवं मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, आवास योजना के तहत घर- शौचालय, करोना काल में मुक्त वैक्सीन दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें : VC सर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें
Leave a Reply