कांग्रेस विधायक कैश कांड: विधायक इरफान अंसारी के ठिकाने पर पहुंची बंगाल CID, छापेमारी जारी
ये कार्यक्रम होंगे विश्व आदिवासी दिवस पर
- झारखंड इंडीजिनियस पीपुल्स फोरम एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा बहु बाजार स्थित संत पॉल स्कूल परिसर में नेटिव जतरा-2022 का आयोजन होगा. इसमें देश् भर के आदिवासी अपनी अपने क्षेत्र की संस्कृति, फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे. सेमिनार भी होगा. खाने-पीने के कई स्टॉल लगाए जाएंगे.
- केंद्रीय सरना समिति अजय तिर्की गुट विश्व आदिवासी दिवस पर सैनिक मार्केट से विश्व आदिवासी अधिकार यात्रा और शोभायात्रा निकालेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला स्कूल से जुलूस निकालेगी, जो मोरहाबादी मैदान तक जाएगी.
- केंद्रीय सरना संघर्ष समिति विश्व आदिवासी दिवस को सरहुल पर्व की तरह मनाएगी. जयपाल सिंह स्टेडियम से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो दीक्षांत पंडप मोरहाबादी तक जाएगी.
- जनजातीय सुरक्षा मंच, आदिवासी सरना विकास समिति, राष्ट्रीय आदिवासी मंच, जनजाति धर्म संस्कृति मंच विश्व आदिवासी दिवस को शोक दिवस के रूप में मनायेंगे.
- प्रयास हमारा संगठन रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन करेगा.
- मुंडा सभा डोरंडा से विशाल शोभायात्रा निकालेगी, जो जेल चौक स्थित अर्जुन मुंडा के आवास तक जाएगा.
- राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म अभियान विश्व आदिवासी दिवस को सरना धर्म कोड के थीम पर मनाएगा. हरमू सहजानंद चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
- विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय शोध संस्थान में 8 एवं 9 अगस्त को विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर के विद्वान, साहित्यकार एवं आदिवासी मामलों के जानकार हिस्सा लेंगे.
- जय आदिवासी केंद्रीय परिषद विश्व आदिवासी दिवस पर एक भव्य शोभायात्रा निकालेगी, जो नगड़ा टोली से निकलकर मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक आएगी. इसके बाद वापस नगड़ा टोली जुलूस जाएगा, जहां पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा.
- कई और आदिवासी संगठन भी अपने-अपने क्षेत्र से शोभायात्रा निकालेंगे, जो मेन रोड तक जाएगी.
रेस्टोरेंट पर लगी सील हटाने से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार, जानें कोर्ट ने क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment