सभी प्रतिभागियों को दिये गये पुरस्कार
alt="" width="600" height="400" /> मैराथन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस प्रोग्राम में रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज और अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन शामिल रहें.
मैराथन और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता
मैराथन में पहला स्थान पर चरण भोक्ता, दूसरा स्थान रितेश कुमार रजक और तीसरा स्थान छोटेलाल कुमार ने प्राप्त किया. वहीं मैराथन से पहले आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सोनू शर्मा (गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़), दूसरे स्थान पर गांधी स्मारक के अंकित कुमार और तीसरे स्थान पर उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय जमीरा की फरहीन सलमा आयी. इसे भी पढ़े : इलाहाबाद">https://lagatar.in/election-commission-race-on-the-suggestion-of-postponing-the-election-of-allahabad-high-court-will-visit-uttar-pradesh-next-week-and-review/">इलाहाबादहाईकोर्ट के चुनाव टालने के सुझाव पर चुनाव आयोग रेस, अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा कर समीक्षा करेगा
डीसी ने अभियान के उद्देश्य की दी जानकारी
मैराथन दौड़ खत्म होने के बाद माधवी मिश्रा ने अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया. साथ ही मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शुभकामनाएं भी दी. माधवी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वो अपने खानपान को सुधारने, स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार ले, खाद्य पदार्थों को खरीदने के समय एक्सपायरी डेट की जांच करें. इसे भी पढ़े : हरिद्वार">https://lagatar.in/haridwar-fir-against-wasim-rizvi-and-others-who-became-a-hindu-in-the-provocative-speech-case-against-minorities/">हरिद्वारमें धर्म संसद : अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में हिंदू बने वसीम रिजवी सहित अन्य पर FIR
एसपी ने हर दिन दौड़ने के फायदे से कराया अवगत
मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामगढ़ प्रभात कुमार ने मैराथन में सभी को शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रतिभागियों को जंक फूड ना खाने और पौष्टिक आहार को जीवन में शामिल करने की अपील की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन दौड़ने के फायदे के प्रति जागरूक किया. इसे भी पढ़े : आमिर">https://lagatar.in/aamir-khan-married-fatima-sana-shaikh-for-the-third-time-picture-viral/">आमिरखान ने फातिमा सना शेख से की तीसरी शादी! तस्वीर वायरल
प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन ने ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने सभी से उद्देश्यों का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही जावेद हुसैन ने इस अभियान के तहत मैराथन से पहले आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़े : अधर">https://lagatar.in/skill-development-park-in-balance-land-will-be-allotted-after-amendment-in-master-plan-smart-city/">अधरमें स्किल डेवलमेंट पार्क, स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान में संशोधन के बाद होगा जमीन आवंटित [wpse_comments_template]

Leave a Comment