मार्क जुकरबर्ग को भी हुआ भारी नुकसान
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के शेयरों में आयी गिरावट के कारण इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को भी काफी नुकसान हुआ. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर घटी. जिसके बाद उसकी दौलत 89.6 अरब डॉलर रह गयी. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में जुकरबर्ग 10वें नंबर पर खिसक गये. इसे भी पढ़े ; गुमला">https://lagatar.in/gumla-minor-was-getting-married-bdo-stopped-reaching-the-spot/">गुमला: नाबालिग की हो रही थी शादी, मौके पर पहुंच BDO ने रोका
बुधवार को भी 20 फीसदी की आयी थी गिरावट
मालूम हो कि बुधवार को मेटा ने कहा था कि उसे TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स कड़ी टक्कर दे रही है. इसकी वजह से कंपनी का इनकम बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. इस खबर के बाद बुधवार को फेसबुक के शेयरों में 20 फीसदी गिरावट आयी थी. लेकिन बाद में यह संभल गया था. लेकिन गुरुवार को फिर से इसमें 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसे भी पढ़े ; ">https://lagatar.in/aparna-yadav-showed-attitude-when-raised-slogans-of-akhilesh-in-the-meeting-said-sps-goons-are-begging-for-life-in-yogi-raj/">सभा में अखिलेश के नारे लगने पर अपर्णा यादव ने दिखाये तेवर, कहा, सपा के गुंडे योगी राज में जान की भीख मांग रहे हैं
जुकरबर्ग से अडानी और अंबानी से कुछ कदम दूर
फेसबुक के शेयरों में गिरावट आने के कारण जुकरबर्ग को काफी नुकसान हुआ है. रईसों की लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं. वहीं मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी अब उनसे महज कुछ फासले पर खड़े हैं. अंबानी की कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है. जबकि अडानी की संपत्ति 87.4 बिलियन डॉलर है. इसे भी पढ़े ; वर्ल्ड">https://lagatar.in/world-cancer-day-these-things-can-increase-the-risk-of-cancer-adopt-healthy-habits/">वर्ल्डकैंसर डे : कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है ये चीजें, अपनाएं हेल्दी आदतें
डेटा प्लान्स की कीमत का असर फेसबुक पर पड़ा
भारत में डेटा प्लान्स की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस-जियो ने दिसंबर तिमाही में अपनी मोबाइल सेवा दरों में 18 से 25 फीसदी की वृद्धि की है. जिसका असर कंपनी पर भी पड़ा है. दिसंबर तिमाही में मेटा की यूजर्स में सीमित वृद्धि हुई है. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने गुरुवार को यह बात कही. इसे भी पढ़े ; झारखंड">https://lagatar.in/application-in-supreme-court-against-jharkhand-government-and-dgp-said-dgp-has-remained-in-the-post-even-after-retiring/">झारखंडसरकार और डीजीपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आवेदन, कहा- रिटायर होने के बाद भी पद पर बने हैं डीजीपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment