Palamu : लेस्लीगंज के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शहीद रूपेश सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट उमाकांत ओझा ने शहीद रूपेश सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह, सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद पाठक व राहुल सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार सिंह, विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद को नमन किया.
2004 में देश की रक्षा में दी जान
बताते चलें कि शहीद रूपेश सिंह लेस्लीगंज के झगरड़पुर के रहने वाले थे. 9 सितंबर 2004 को सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. तब से उनकी शहादत को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
भावी पीढ़ी को देशभक्ति व साहस की प्रेरणा देगी
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद रूपेश सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी शहादत भावी पीढ़ी को सदैव देशभक्ति और साहस की प्रेरणा देती रहेगी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment