Search

जनप्रतिनिधियों के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से बढ़ेगा जनता का विश्वास : शारदा सिंह

Dhanbad :   जिला परिषद सह रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल की अध्यक्ष शारदा सिंह ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर जनता के बीच भरोसे की मिसाल कायम की है. बुखार और सर्दी-खांसी से परेशान शारदा सिंह मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचीं और सामान्य मरीज की तरह पंजीकरण से लेकर इलाज तक की पूरी प्रक्रिया पूरी की. 

 

अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण 

प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और मरीजों से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में शारदा सिंह ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि स्वयं सरकारी अस्पतालों में इलाज कराएं तो आम जनता का विश्वास भी स्वतः बढ़ेगा.  कहा कि सदर अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं और उन्हें यहां संतोषजनक इलाज मिला. 

 

स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने का प्रयास

शारदा सिंह ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष होने के नाते वह लगातार अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करती है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर उनका प्रयास जारी है.

 

उन्होंने कहा कि जिला स्तर के सरकारी अस्पतालों को और सशक्त बनाने के लिए सरकार तथा समिति मिलकर काम कर रही है. इधर स्थानीय लोगों ने भी जिप अध्यक्ष के इस कदम की सराहना की और कहा कि जब जनप्रतिनिधि खुद सरकारी अस्पताल में इलाज कराते हैं तो इससे जनता का भरोसा बढ़ता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp