alt="" width="1200" height="602" />
कृषि के क्षेत्र में प्लानिंग बहुत जरूरी : अबू बकर सिद्दीकी
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कार्यशाला में कहा कि किसानों के जीवन स्तर को अगर ऊपर उठाना है, तो कृषि के क्षेत्र में प्लानिंग बहुत जरूरी है और प्लानिंग के लिए डाटा साइंस बुनियाद होती है. इसलिए विकास योजना के सूत्रण के लिए डाटा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि क्रॉप डायवर्सन का दौर है, इसलिए नए कॉमर्शियल पैदावार को बढ़ावा देना होगा. कृषि संगणना के दौरान उपकरण, भूमि की प्रकृति, खाद और सिंचाई व्यवस्था का डाटा तैयार करना होगा साथ ही क्षेत्रवार कृषि के क्षेत्र में संभावनाओं का आकलन कर डाटा संग्रहण करना होगा, ताकि कृषि की सूरत को बदला जा सके. इसे भी पढ़ें -धमकाने">https://lagatar.in/cm-should-publish-the-list-of-potential-scammers-better-than-threatening-babulal/">धमकानेसे बेहतर संभावित घोटालेबाजों की लिस्ट प्रकाशित करवा दें सीएम : बाबूलाल
कृषि संगणना 2021- 22 का उद्देश्य
कृषि संगणना का उद्देश्य यह है कि परिचालन जोतों की संख्या तथा परिचालन जोतों के क्षेत्र, भूमि उपयोग, फसल पैटर्न, इनपुट उपयोग के पैटर्न आदि के आधार पर कृषि क्षेत्र की संरचना और विशेषताओं का वर्णन करना. साथ ही तहसील, ग्राम स्तर तक बेंच मार्क डाटा प्रदान करना, जो नए कृषि विकास कार्यक्रम शुरू करने और उनकी प्रगति के मूल्यांकन के लिए आवश्यक है. भविष्य के कृषि सर्वेक्षण के लिए परिचालन जोत का सांख्यिकी आधार प्रदान करना है. भारत सरकार के निर्देश पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. योजना को लागू करने तथा आर्थिक रूप से किसानों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कृषि संगणना का कार्य किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर एप्स के माध्यम से गणना की जाएगी. इससे पूरे राज्य का डाटा कलेक्शन होगा, ताकि झारखंड आर्थिक स्वावलंबन में भारत सरकार का साझीदार बन सके.कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में निदेशक भू अर्जन उमाशंकर सिंह, निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी संजीव बेसरा, कृषि मंत्रालय भारत सरकार के रौशन कुमार सिंह एवं प्रणव दत्त, कोलकाता से अर्नब घोष सहित सभी जिला के अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी, सीआई उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-will-soon-issue-bonds-for-the-development-of-the-city/">रांचीनगर निगम शहर के विकास के लिए जल्द ही जारी करेगा बांड [wpse_comments_template]

Leave a Comment