Search

महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग, भाजपा ने कहा, राहुल गांधी झूठ का सहारा ले रहे हैं

 Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भाजपा ने मैच फिक्सिंग कर जीता. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को राहुल गांधी पर हल्ला बोला.

 

 

 

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर महाराष्ट्र विस चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए मैच फिक्सिंग की बात कही थी. राहुल के इस बयान पर सवाल उठाते हुए बावनकुले ने आंकड़े प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी झूठ का सहारा ले रहे हैं.

 


बावनकुले ने एक्स  पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख वोटरों की बढ़ोतरी संदिग्ध है. लेकिन राहुलजी, 2009 में क्या हुआ था? अगर आपको याद नहीं है, तो मैं आपको बताता हूं.

 


बावनकुले ने आंकड़ों गिनाते हुए कहा, अप्रैल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 29 लाख 54 हजार मतदाता थे, जबकि अक्टूबर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में 7 करोड़ 59 लाख 68 हजार मतदाता थे.  तब भी सिर्फ 5 महीने में मतदाताओं की संख्या 30 लाख बढ़ी थी.
उन्होंने पूछा कि क्या आपको तब चुनाव आयोग पर भरोसा था या तब भी कांग्रेस-आयोग का गठबंधन था?

 

बावनकुले ने पूछा, क्या तब भी आपने घोटाला किया था? इसका जवाब दीजिए. जब आप 2004, 2009 में जीते थे, तब कोई सवाल नहीं था! आज जब आप हार गये, महाराष्ट्र की जनता ने आपको नकार दिया, तब रोना शुरू हुआ.

 

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल जी, आंकड़ों को आधा-अधूरा पढ़कर देश को भ्रमित करने की कोशिश मत कीजिए,  अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने के बजाय थोड़ा आत्म-परीक्षण कीजिए.


बावनकुले ने राहुल गांधी पर राज्य के अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने आपको नकार दिया, अब बिहार की जनता भी आपको बाहर करने वाली है. इसी डर से आप अब अपनी हार का कारण बता रहे हैं. हमारी महायुति को महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत से चुना है. यह जनता का हम पर भरोसा है. 


बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, इसका सीधा मतलब है कि राहुल गांधी ने हार स्वीकार कर ली है. क्योंकि हार स्वीकार करने वाला ही ऐसी बातें कहता है कि बिहार चुनाव फिक्स होने जा रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र चुनाव में हुआ था.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp