Search

हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ गोष्ठी का आयोजन

Hazaribagh :  स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर कदमा में शनिवार को मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया .जिसमें छठी कक्षा तक के सभी छात्रों की माताएं उपस्थित थी.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कौशल किशोर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि  प्रेमलता पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया गया . अतिथि परिचय के बाद सुषमा जी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट की गयी. इस दौरान बहनों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया. इसके पश्चात आरती जी के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें-किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किस

परिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ?
सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में बहन स्नेहा और वर्षा के द्वारा मनमोहक नृत्य के बाद बहन अनु, श्रावणी, दीपिका, तनिषा ने "मेरी मां के बराबर कोई नहीं" गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चे के विकास में मां और परिवार की भूमिका पर प्रकाश डाला.प्रेमलता पाठक ने लव-कुश, ध्रुव प्रह्लाद के साथ सीता, सावित्री के उदाहरणों द्वारा मातृ गोष्ठी की महत्ता बताई. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-children-learned-the-trick-to-increase-enthusiasm-instead-of-stress-in-exams/">रांची

: बच्चों ने सीखा परीक्षा में तनाव की जगह उत्साह बढ़ाने का गुर
माताओं ने भी बच्चों के विकास के लिये जरूरी सुझाव दिए. कार्यक्रम का संचालन कर रही सुधा जी ने उन सुझावों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में 30 से अधिक माताओं ने भाग लिया.गोष्ठी का अंत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य जी एवं दीदी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.   [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp