Search

रांची DLSA में एक्सपर्ट मिडिएटर्स के चयन का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, रिट याचिका दायर

Ranchi: रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार-DLSA द्वारा एक्सपर्ट मिडिएटर्स की जारी की गयी सूची विवादों में घिरती दिख रही है. रांची डालसा द्वारा पिछले दिनों बिल्स एक्सपर्ट मिडिएटर्स की सूची जारी की गयी थी. इसे झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है. झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष और हाईकोर्ट की अधिवक्ता ऋतु कुमार के मुताबिक एक्सपर्ट मिडिएटर के चयन का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है और इस मामले में एक रिट याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल की गयी है. शुक्रवार को अधिवक्ता रितु कुमार ने इस रिट याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह करते हुए मेंशन अपील भी की थी, लेकिन अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह उनकी रिट याचिका पर सुनवाई होगी. रिट याचिका में डालसा द्वारा चयनित किए गए एक्सपर्ट मिडिएटर के नामों की सूची पर रोक लगाने की मांग की गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/jhalsa1-600x400.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/arrested-former-ips-amitabh-thakur-filed-a-complaint-against-nine-people-including-acs-and-dgp-of-up/">

 गिरफ्तार पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने यूपी के ACS और DGP सहित नौ लोगों के ​खिलाफ परिवाद दर्ज कराया

प्रार्थी बीसी झा ने रिट याचिका दायर की

प्रार्थी बीसी झा ने अपनी रिट याचिका के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि मिडिएटर्स के चयन में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है और वैसे लोगों का नाम भी उस सूची में है, जिन्होंने आवेदन भी नहीं दिया था. बता दें कि जिन अधिवक्ताओं के नाम का चयन एक्सपर्ट मिडिएटर्स के रूप में हुआ है, उनका प्रशिक्षण शनिवार को शुरू होना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp