Search

मौलाना महमूद मदनी का बयान भड़काउ, देश को बांटने वाला, सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले : भाजपा

New Delhi :  जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना महमूद मदनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट की आलोचना  किये जाने और जिहाद को लेकर दिये गये बयान पर भाजपा हमला बोला है.  

 

 

भाजपा प्रवक्ता व सांसद संबित पात्रा ने कहा कि महमूद मदनी द्वारा भोपाल में दिया गया बयान भड़काऊ और देश को बांटने वाला है.  संबित पात्रा ने कहा कि जिहाद के नाम पर जिस प्रकार से लोगों ने भारत में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर भी आतंक फैलाया है, वह हम सबने देखा है.

 

उन्होंने मौलाना मदनी को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौलाना मदनी के इस बयान को सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान में लेकर इसकी सुनवाई करनी चाहिए.  

 

संबित पात्रा ने कहा कि मौलाना मदनी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में जिहाद को लेकर कहा कि जहां भी अत्याचार हो, वहां जिहाद होना चाहिए. संबित पात्रा ने इसका विरोध जताते हुए कहा, ऐसे शब्द देश को बांटने का काम करते हैं.  

 

आरोप लगाया कि जिहाद के नाम पर दुनिया के कई हिस्सों में आतंकवाद फैलाया गया है. भारत में इसे सही नहीं ठहराया जा सकता. भाजपा ने भारत में जिहाद का आह्वान करने को देश की एकता पर हमला करार दिया. कहा कि इस बयान की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. 
 


  मौलाना मदनी के इस बयान पर कि कोर्ट सरकार के दबाव में काम करता है, संबित पात्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट इस देश की सर्वोच्च संस्था है. उसके बारे में ऐसी टिप्पणी संस्था को कमजोर करने की कोशिश है. संबित पात्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट इस बयान पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp