Search

आपदा में लूट : कोरोना जांच होम कलेक्शन के लिए अधिकतम 600 रुपये दर तय, मांगे जा रहे 1200 से 1500

Ranchi : कोरोना की इस महामारी में मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है. ऑक्सीजन, दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, फ्लोमीटर में लूट के बाद कोरोना की सैम्पल जांच में भी अब अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं. कोरोना आरटीपीसीआर जांच के होम कलेक्शन के लिए सरकार ने अधिकतम 600 रुपये तय कर रखा है. इसके बावजूद होम कलेक्शन करने वाले मनमर्जी चार्ज कर रहे हैं. वे 1200 से 1500 तक मांग रहे हैं. बता दें कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सैंपल कलेक्शन करने वालों को पीपीई किट पहनकर स्वाब लेने जाना है पर इसका धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है.

पहला केस : 1 हजार लगेंगे, आकर लेना होगा, रिपोर्ट एक दिन में मिलेगा

7004067754 नंबर पर हमने फोन लगाया. सिंह जी नामक व्यक्ति ने बताया कि हम जहां बुलाएंगे वहां आ जाएंगे हजार रुपये लगेंगे. एक दिन में रिपोर्ट मिल जाएगा. जब हमने पूछा की रिपोर्ट कहां से देंगे, तो उन्होंने कहा- रिपोर्ट एस शरण का मिलेगा. साथ ही कहा कि पैसे फिक्स हैं, कम नहीं होगा. जब दोबारा कॉल नहीं किया गया, तो उन्होंने खुद से कॉल कर पूछा कि आपने बताया नहीं कहां आना है.

दूसरा केस : अपोलो जांच: 1300 लगेंगे तीन दिन लग जाएगा

अपोलो जांच केंद्र के दिए नंबर 8252288599 में फोन करने पर बताया कि हम जांच के लिए 1300 लेते हैं, पर अभी बहुत पेंडिंग हो गया है. इसलिए ले नहीं रहे हैं. अगर जांच करानी है तो कम से कम 3 दिन रुकना होगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप कोई और जांच केंद्र में संपर्क कर लें.

तीसरा केस : 1200 लगेगा, दूसरे दिन रिपोर्ट देंगे

7004712205 नंबर पर शमशाद नामक इस व्यक्ति ने होम कलेक्शन के लिए 1200 रुपए मांगे. उन्होंने कहा कि गुरुनानक अस्पताल में माइक्रोप्रेसिस लैब है, रिपोर्ट वहीं का देंगे. आरटीपीसीआर जांच करेंगे. आप जहां बोलियेगा, वहां आकर सैम्पल ले लिया जाएगा.

चौथा केस : 700 रुपये लगेंगे, एस शरण की रिपोर्ट मिलेगी

एस शरण ने होम कलेक्शन के लिए नंबर जारी किया है. दिए गए नंबरों में संपर्क किया गया. बरियातू जोन के फोन नंबर 9297923005 नंबर पर बताया गया कि घर में जाकर जांच के लिए 700 रुपये लिए जाएंगे और रिपोर्ट एक दिन के अंदर दे दी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp