Search

मझगांव : खेत में मवेशी पाए जाने पर मवेशी मालिक को देना होगा हर्जाना : मुखिया

Majhgaon : मझगांव पंचायत के मझगांव स्थित नीचे टोला में पंचायत के मुखिया मधु धान की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में आवारा पशु-मवेशियों से संबंधित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया. मझगांव पंचायत अंतर्गत  सानपडसा, पांडुकी, मझगांव एवं बुरामपदा गांव के सदस्यों का चयन कर एक कमेटी बनाई गई. कमेटी का अध्यक्ष स्थानीय मान की जगन्नाथ पाठ पिंगुवा को बनाया गया है. इसमें 10 मुद्दों के प्रस्ताव पारित किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-a-grand-welcome-to-the-members-of-the-pune-employees-union-at-the-tata-motors-workers-union/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में पुणे इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों का हुआ भव्य स्‍वागत

लावारिस मवेशी पकड़े जाने पर मालिक को दी जाएगी सूचना

पंचायत मुखिया ने कहा कि अभी कृषि का समय है आवारा मवेशियों के कारण पंचायत क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसान बहुत मुश्किल से फसल का उपज कर रहे हैं. अगर ऐसे हालात में आवारा मवेशी खेती का नुकसान करते है तो इसका हर्जाना मवेशी मालिक को भरना पड़ेगा. अगर कमेटी द्वारा लावारिस मवेशी को पकड़ा जाता है तो तीन दिनों के अंदर ढिंढोरा पिटवा कर सूचना दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bell-based-teachers-on-strike-in-ku-colleges-classes-disrupted-students-upset/">चाईबासा

: केयू के कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षक रहे हड़ताल पर, कक्षाएं हुई बाधित, छात्र रहे परेशान

अपने-अपने मवेशियों की निगरानी स्वयं करें : मुखिया

इस पर मालिक नहीं निकलता है तो कमेटी उस पर निर्णय लेकर नुकसान हुए फसल का मुआवजा उक्त किसान को दिलाने का प्रयास करेगी. मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के पशु मालिकों से अपील की है कि अपने-अपने मवेशियों की निगरानी स्वयं करें. मौके पर पूर्व उप मुखिया रसदुस सलाम, मो फैयाज, रामदेव पिंगुवा, लाल पिंगुवा, संजय पूर्ति,मो सफिक, बेबी सिंपल पिंगुवा, जगमोहन पिंगुवा, सोमनाथ पुर्ती, मंगल पुर्ती आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp