Majhgaon : खडपोस पंचायत अंतर्गत बेनिसागर जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुशील तिरिया के विरुद्ध पीडीएस कार्डधारियों ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को काफी संख्या में लाभुक मुखिया प्रताप चातार की अगवाई में गोलबंद होकर पैदल मार्च करते हुए मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्डधारियों ने प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीडीएस डीलर पर गबन का आरोप लगाते हुए दुकानदार बदलने की मांग की. लाभुकों का कहना है कि अगर डीलर नहीं बदलता है तो हम और हमारे बच्चे भूखे रह जाएंगे लेकिन अनाज का उठाव नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : उन्नति महिला समिति का सावन संध्या मिलन समारोह आयोजित, हरी साड़ियों में शामिल हुई महिलाएं
कार्डधारियों का आरोप है कि पीडीएस डीलर सुशील तिरिया मनमानी तरीके से लोगों को राशन देता है. सरकार के दिशा – निर्देश अनुसार कभी राशन नहीं देता. अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो ग्राम की जगह 28 किलो ग्राम, बीपीएल लाभुक को व अन्नापूर्णा कार्डधारी को मात्रा अनुसार राशन नहीं मिलता. वही पिछलें तीन माह से किसी भी कार्डधारी को अनाज नही मिला है. जिसके चलते कार्डधारी आक्रोशित होकर बेनीसागर व जानपी गांव से मझगांव 16 किलो मीटर का सफर कर खाद्य आपुर्ती पदाधिकारी का घेराव करने पहुंच गए. पीडीएस डीलर का कहना है कि किसी के पास जाओ कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इससे साफ संकेत मिलता है की पदाधिकारी से मिली भगत कर पीडीएस डीलर कालाबजारी को अंजाम दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने स्वंय सेवक रांची रवाना