: बागबेड़ा में सरकारी कार्य में बाधा डालने में 16 पर नामजद प्राथमिकी
जख्मी हालत में पड़े थे दोनों
घटना केबाद दोनों जख्मी हालत में ही गिरे पड़े हुए थे. दोनों की मां शांति बिरुवा ने बताया कि घटनास्थल पर दोनों काफी देर पड़े हुए थे. मझगांव के राहगीरों ने माझगांव थाने में घटना की जानकारी दी. इसके बाद माझगांव थाना के एएसआई लालू कुमार शर्मा व अन्य ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को अपने ही पुलिस वाहन पर उठाकर मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां से चाईबासा सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना में दोनों को गंभीर चोटें आयी है. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/75-projects-worth-154-crores-approved-in-6-years-under-food-processing-policy-in-jharkhand/">झारखंडमें फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी के तहत 6 साल में 154 करोड़ के 75 प्रोजेक्ट स्वीकृत [wpse_comments_template]

Leave a Comment