Search

मझगांव : जैंतगढ़ में स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण खो बैठे स्कूटी सवार, दो घायल

Chaibasa : मझगांव थाना क्षेत्र के पड़सा पंचायत के करंजिया साई निवासी रामु बिरुवा और बुधराम बिरुवा दोनों  भाई रविवार की देर रात ओड़िशा के अंगरपदा सप्ताहिक बाजार गए हुए थे. लौटते समय घर के नजदीक ही स्पीड ब्रेकर के सामने संतुलन खो गया और बीच सड़क पर दोनों गिर पड़े. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों भाई नशे की हालत में बाइक चला रहे थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-16-for-obstructing-government-work-in-bagbera/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में सरकारी कार्य में बाधा डालने में 16 पर नामजद प्राथमिकी

जख्मी हालत में पड़े थे दोनों

घटना केबाद दोनों जख्मी हालत में ही गिरे पड़े हुए थे. दोनों की मां शांति बिरुवा ने बताया कि घटनास्थल पर दोनों काफी देर पड़े हुए थे. मझगांव के राहगीरों ने माझगांव थाने में घटना की जानकारी दी. इसके बाद माझगांव थाना के एएसआई लालू कुमार शर्मा व अन्य ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को अपने ही पुलिस वाहन पर उठाकर मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां से चाईबासा सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना में दोनों को गंभीर चोटें आयी है. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/75-projects-worth-154-crores-approved-in-6-years-under-food-processing-policy-in-jharkhand/">झारखंड

में फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी के तहत 6 साल में 154 करोड़ के 75 प्रोजेक्ट स्वीकृत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp