: AAP का जयनगर थाना पर भ्रष्टाचार का आरोप, SP से एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की मांग)
सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 57,338.56 करोड़ बढ़कर 17,83,043.16 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 21,291.04 करोड़ के उछाल के साथ 5,82,602.46 करोड़ पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 18,697.06 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 5,29,898.83 करोड़ और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज (टीसीएस) की 9,220.81 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,16,890.72 करोड़ रही. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8,998.26 करोड़ बढ़कर 6,62,702.30 करोड़ पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 4,217.52 करोड़ रुपये जोड़े और उसकी बाजार हैसियत बढ़कर 6,33,532.04 करोड़ पर पहुंच गयी. इसे भी पढ़ें : ‘भारत">https://lagatar.in/fpis-adopting-the-strategy-of-buy-in-india-sell-in-china/">‘भारतमें खरीदो, चीन में बेचो’ की रणनीति अपना रहे FPI, जुलाई के पहले सप्ताह भारतीय शेयरों में 22,000 करोड़ डाले
एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक 22,926.37 करोड़ का घाटा हुआ
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,926.37 करोड़ घटकर 9,28,657.99 करोड़ रह गया. एचडीएफसी का एमकैप 9,782.7 करोड़ कम होकर 5,12,585.94 करोड़ पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,219.66 करोड़ घटकर 4,84,844.10 करोड़ रह गयी. वहीं इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,638.41 करोड़ के नुकसान से 5,52,452.86 करोड़ पर आ पहुंचा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा. इसे भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/panki-mazdoor-kisan-college-is-a-victim-of-government-neglect/">पांकी: सरकारी उपेक्षा का शिकार है मजदूर किसान कॉलेज, मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment