Search

मेदांता पर लगा नर्स की मौत का आरोप, समय पर नहीं इलाज

लापरवाही से गयी जान

Ormanjhi: मेदांता हॉस्पिटल इरबा के ITU विभाग में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ निर्मला मिंज की बुधवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि निर्मला 8 महीने की प्रेगनेंट थीं. दर्द से कराहते इलाज के लिए मेदांता आईं तो अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.

बताया जाता है कि मरीज की गंभीर हालत को देख कर कुछ कर्मचारियों ने प्रबंधक से गुहार लगाई. इसके बाद मरीज को ICU में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक साथ दो जानें चली गयीं. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ. मेदांता हॉस्पिटल के प्रबंधन की लापरवाही की वजह से दोनों की मौत हो गयी.

दूसरों की सेवा के बदले मौत

बताया जाता है कि निर्मला 7 साल से अधिक समय से मेदांता हॉस्पिटल में काम कर रही थीं. बता दें कि निर्मला के ससुर की मौत एक दिन पहले कोरोना से हो गयी थी. उनके परिजन कोरोना से पीड़ित हैं. ऐसे में यह घटना और दुखदायी है. उनके मौत से मेदांता हॉस्पिटलकर्मी सदमे में हैं. उनका कहना है कि हम दूसरों की सेवा करते हैं और बदले में हमें मौत मिलती है. अस्पताल प्रबंधन को इसे लेकर गंभीर होना चाहिए.

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp