Search

मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय को मिला लंदन में पुरस्कार

Ranchi : मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय को 20 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम (यूके) की संसद लंदन में आयोजित द बंगाल प्राइड अवार्ड्स में बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है. डॉ. आलोक रॉय ने लंदन के उप महापौर अन्ना फर्थ और सांसद साउथेंड के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. डॉ. आलोक रॉय द मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष और एमडी हैं, जो पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य श्रृंखलाओं में से एक है. जिसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, असम और ओडिशा के अस्पताल हैं. इसे भी पढ़ें -  मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-naxalite-supporter-arrested-for-collecting-levy-for-naxalites-many-items-including-a-country-made-pistol-two-live-cartridges-recovered/">मनोहरपुर

: नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने वाला नक्सली समर्थक गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp