Search

ST,SC , पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित चिकित्सा राहत योजना का नाम अब ‘सीएम रोगी सहायता योजना’, डीए बढ़ा 3 प्रतिशत

Ranchi : झारखंड कैबिनेट में शुक्रवार को कुल 37 प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली है. इसमें सबसे प्रमुख प्रस्ताव अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित चिकित्सा सहायता योजना का नाम अब संशोधन कर मुख्यमंत्री रोगी राहत योजना कर दिया गया है.  इस योजना के तहत इस वर्ग की  गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों या 72000 वार्षिक आय वाले को चिकित्सा सहायता दी जाती है. इसके अलावा राज्य में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में भी बढ़ोतरी की गयी है. स्थापना दिवस के मौके पर सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्यकर्मियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. यह लाभ पहली जुलाई 2021 की तिथि से मिलेगा. साथ ही इस फैसले का लाभ पेंशन और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. यह महंगाई भत्ता अब 28 प्रतिशथ से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही पांचवा वेतनमान पाने वाले कर्मियों का डीए 356 प्रतिशत से बढ़ाकर 368 प्रतिशत, छठा वेतनमान पाने वाले कर्मियों का डीए 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत कर दिया गया है. इसका लाभ पेंशन और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. इसे भी पढ़े- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड

एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत कैबिनेट फैसले में हेमंत सरकार में राज्य में अब बजट – 2021 में लाये यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को भी सरल कर दिया है. इस स्कीम के तहत अब सभी योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ मिलेगा. यानी केवल आयकर भरने वाले या सरकारी नौकरी में काम कर रहे लोगों को ही इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके तहत सरकार बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग एवं अनाथों की सरकार सुध लेगी और उन्हें पेंशन राशि के जरिए आर्थिक मदद करेगी. एक अहम फैसले में हेमंत कैबिनेट ने राज्य के सभी सरकारी स्कूल के सामान्य कोटि के छात्रों को साइकिल देने का फैसला किया है. साइकिल देने की योजना कल्याण विभाग की है. योजना का लाभ आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इसके लिए कल्याण विभाग द्वारा टेंडर की स्वीकृति मिलेगी. कैबिनेट में टेंडर करने का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसे भी पढ़े- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम

मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश राज्य में संचालित आवासीय स्कूलों के शिक्षकों को वेतन देने और उनके सेवा अवधि को भी विस्तार किया गया है यह विस्तार मार्च 2022 तक किया गया है. इसी तरह से झारखंड स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वैसे चिकित्सक जो मार्च 2022 तक सेवानिवृत होने वाले हैं, उनका अवधि सेवा विस्तार मार्च 2022 अथवा सेवानिवृति की तिथि से छह माह की अवधि, जो भी बाद में हो, तक करने संबंधी स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट में एक प्रमुख निर्णय सरकारी स्कूलों के 9वीं-10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए लिया गया है. सरकार ने फैसला किया है कि इन छात्र-छात्राओं को अब निःशुल्क किताबें दी जाएगी. झारखंड पंचायत समिति स्थापना (नियुक्ति, सेवा शर्त एवं कर्तव्य) नियमावली, 2008 में संशोधन की स्वीकृति दी गयी. पथ प्रमंडल दुमका अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज पथ किलोमीटर 143.00 से किलोमीटर 188.00 (कुल 46.00 किलोमीटर) तक मजबूतीकरण/राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य हेतु रुपए 31 करोड़ 98 लाख 21 हजार मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी  गयी. पथ प्रमंडल धनबाद अंतर्गत झरिया बलियापुर पथ (कुल लंबाई 11.440) को 2 लेन पेव्ड सोल्डर सहित में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य हेतु 44 करोड़ 49 लाख 77 हजार 600 रुपए मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेरेडनेस पैकेज फेज-II के अधीन भारत सरकार द्वारा आरओपी में स्वीकृत कार्यक्रम पर व्यय किए जाने हेतु 6 अरब 38 करोड़ 90 लाख रुपए मात्र के व्यय की योजना की स्वीकृति दी गयी. राज्य योजना अंतर्गत संचालित `सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना` अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों को वस्त्रों के वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में आमंत्रित टेंडर के आधार पर चयनित आपूर्तिकर्ता M/S Mafatlal Industries Ltd. Mumbai मुंबई को पूर्व की दर एवं शर्तों पर आगामी छह  माह के लिये वस्त्रों की आपूर्ति प्राप्त किए जाने की स्वीकृति दी गयी. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु तत्कालिक व्यवस्था के तहत सर्विस प्रोक्योरमेंट के आधार पर अंशकालीन शिक्षकों के कार्य लिए जाने की अवधि विस्तार एवं लॉकडाउन अवधि हेतु अनुग्रह राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गयी. वर्ष 1981-82 चरण के परियोजना उच्च विद्यालयों के छूटे हुए शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों को दिनांक 1 जनवरी 1982 अथवा नियुक्ति/योगदान तिथि, जो बाद में हो, से निर्धारित वेतनमान में वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गयी. राज्य सरकार द्वारा `सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना` के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों के अतिरिक्त झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी योजना से आच्छादित किए जाने की स्वीकृति दी गयी."झारखंड उत्पाद लिपिक संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली, 2021" के गठन की स्वीकृति दी गयी. वाणिज्य-कर विभाग लिपिकीय सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2016 में संशोधन करते हुए वाणिज्य-कर विभाग लिपिकीय सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्ते) (संशोधन) नियमावली-2021 गठित किए जाने की स्वीकृति दी गई. झारखंड उत्पाद अधीनस्थ सेवा संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्ते) (संशोधन) नियमावली-2021 के गठन की स्वीकृति दी गई. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा/तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) संचालन (संशोधन) नियमावली,2021 गठित करने की स्वीकृति दी गयी.झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा आशुलिपिक ग्रेड (सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा) नियमावली, 2021 के गठन की स्वीकृति दी गयी. झारखंड पशुपालन सांख्यिकी संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्ते) नियमावली, 2015 में संशोधन की स्वीकृति दी गयी.

14 विभागों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन

हेमंत कैबिनेट ने 14 विभागों के नियुक्ति नियमावली में संशोधन और झारखंड राज्य हस्तकरघा सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी है. इसमें झारखंड कर्मचारी चयन परीक्षा, डिप्लोमा तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट परीक्षा नियमावली में संशोधन, वाणिज्यकर विभाग लीपिकीय सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन, झारखंड उत्पाद लिपिक संशोधन नियमावली संशोधन शामिल है. इसे भी पढ़े- पूर्वांचल">https://lagatar.in/three-fighter-jets-arrived-for-touch-and-go-on-purvanchal-expressway-prime-minister-modi-will-gift-to-the-people-of-up-on-november-16/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp