Search

मेदिनीनगर: पोंची पंचायत में हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम

Medininagar (Palamu): सतबरवा प्रखंड के पोंची पंचायत स्थित लेदवाखाड़ में रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम नारायण सेवा समिति द्वारा किया गया. इसमें गरीब, असहाय व लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष निर्दोश कुमार ने बताया कि यह कंबल हमें स्नेहा वस्त्रलोक से प्राप्त हुआ है. गरीबों की सेवा करने के लिए सतबरवा के व्यवसायी लोग आगे आ रहे हैं. इसके लिए हम नारायण सेवा समिति के लोग उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हैं. समिति के लोगों ने कंबल वितरण करने के बाद जन समस्याओं की जानकारी ली और नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष निर्दोश कुमार, सुजीत कुमार, पवन कुमार, नीरज कुमार, लालू कुमार और जय किशोर प्रसाद मुख्य रूप से शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp