Search

मेदिनीनगर: कोरोना जागरुकता रथ पहुंची पड़वा बाजार, लोगों से टीका लेने की अपील

Medininagar (Palamu): जिले में कोरोना जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो डालटनगंज के द्वारा जागरुकता रथ के जरिए चलाया जा रहा है. इसमें सांस्कृतिक दल के कलाकारों की टीम है. इस अभियान के तहत रथ 8वें दिन शुक्रवार को पड़वा बाजार पहुंची. इसमें कलाकारों ने लोगों से टीका लेने एवं दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की. इस दौरान आसपास के गांवों में लोग जमा हुए. टीम ने कोरोना से बचाव के तरीके, टीकाकरण अभियान के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में भी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-  सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिख

पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है       

लोगों के बीच मास्क का वितरण

पड़वा बाजार में सांस्कृतिक दल के कलाकारों के जागरुकता कार्यक्रम से पहले लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया. लोगों को दो गज की दूरी बनाकर खड़े रहने की अपील की गई. इसके बाद कलाकारों ने जीवन को बचाना है तो टीका और बूस्टर डोज लगवाना है और कोरोना से बच कर रहना मत करना नादानी जैसे गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने एवं सवाधानियों का पालन करने का संदेश दिया. लोगों ने रथ के माध्यम से 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों का टीकाकरण, बुजुर्गों को ऐहतियाती डोज लेने संबंधी जानकारी और कोविड अनुरूप व्यवहार की जानकारी ली. सांस्कृतिक दल की टीम में दल नेता कुमारी वंदना मल्लिक, संजय कुमार पाठक, राकेश पाठक, नितेश कुमार दूबे, रजनीश पाठक, रवि, प्रतिम, साधुराय और बीरबल शामिल थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp