Search

मेदिनीनगर: नावाबाजार में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट, 12 ओवर का होगा मैच

Bablu Kumar Medininagar (Palamu): नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. जूनियर नॉक आउट कास्को द्वारा रविवार को 10 बजे दिन में टूर्नामेंट प्रारंभ होगा. मैच का उद्घाटन मेराज खान उर्फ रिंकू भाई व इटको पंचायत मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता करेंगे. टूनामेंट के अध्यक्ष आरिज आलम ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा. टूर्नामेंट में एलबीडब्ल्यू आउट छोड़कर सारे नियम लागू होंगे. खेल के दौरान पावर प्ले के 3 ओवर होंगे. इसे भी पढ़ें-  सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र      

खिलाड़ियों की एंट्री फीस 1100 रुपए

बताया कि क्रिकेट में अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा. फाइनल में विजेता टीम को 2101, उपविजेता टीम को 1001 नगद इनाम एवं कप के साथ सम्मानित किया जाएगा. मैच में भाग लेने के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों को 1100 रुपए की एंट्री फीस लगेगी. मौके पर टूर्नामेंट के सचिव सरफराज अनवर, परमहंस अग्रवाल, डॉ रविन्द्र प्रजापति, पप्पु गुप्ता, सतनारायण गुप्ता, नरेश गुप्ता, मीर वारीश आलम, पत्रकार बब्लु प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर जुबेर आलम, डॉक्टर मुस्लिम अंसारी, आयोजनकर्ता अफरोज खान, गोल्डन खान, शेख कादिश और रिजवान शहीद समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp