Search

मेदिनीनगर: सीआरपीएफ ने किया ग्रामीणों के बीच रेडियो और कंबल का वितरण

Medininagar (Palamu): पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित अति सुदूरवर्ती डगरा पिकेट में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के द्वारा ग्रामीणों के बीच रेडियो, कंबल, मच्छरदानी और बर्तन सेट का वितरण किया गया. इस दौरान आसपास के करीब दस गावों के सैकड़ो लोग उपस्थित हुए. मौके पर सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा समाज में शांति और सदभावना स्थापित करना है. साथ ही उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं और मुख्यधारा में रहने के लाभों के बारे में जानकारी दी. शिविर में अन्य लोगों के अलावा सीआरपीएफ के निरीक्षक राम नरेश प्रसाद, पिकेट प्रभारी उपनि राजेश कुमार लोहरा एवं राकेश कुमार व सीआरपीएफ के उपनि मंगल सिंह रामबाबू, सउपनि बिनोद कुमार तिवारी, सिपाही गुसिंगे भगत सिंह व सीआरपीएफ के अन्य जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp