Medininagar (Palamu): नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र में घर में फंदे से लटकता शव मिला. घटना दरुआ गांव की है. मृतक की पहचान अखिलेश उरांव के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात
दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे जानकारी के अनुसार घर में सिर्फ मृतक और उसकी पत्नी थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम बकरी चराने गई थी. बकरी चराकर जब घर वापस आई तो अपने पति को घर में फांसी के फंदे से झूलते देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. एएसआई महावीर साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/supreme-courts-seal-on-sits-clean-chit-to-modi-said-there-is-no-merit-in-zakias-appeal/">मोदी
को एसआईटी की क्लीन चिट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, कहा- जकिया की अपील में कोई मेरिट नहीं [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: घर में फंदे से लटकती मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

Leave a Comment